Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary (JNU)
Jawaharlal Nehru University (JNU)
खण्डविकारः
चीनी
खण्डशः
अंशों में, टुकड़ों में
खण्डशःकृ
काट कर टुकड़े-टुकड़े करना
खण्डशःकृ
थोड़ा-थोड़ा करके, टुकड़ा-टुकड़ा करके, टुकड़े-टुकड़े करके
खण्डशर्करा
मिसरी
खण्डशीला
असती, व्याभिचारिणी स्त्री
खण्डाभ्रम्
बिखरे हुए बादल
खण्डाभ्रम्
कामकेलि में दाँतों का चिह्न
खण्डालिः
तेल की एक नाप
खण्डालिः
सरोवर या झील
खण्डालिः
वह स्त्री जिसका पति व्याभिचारी हो
खण्डित
काट कर टुकड़े-टुकड़े किया हुआ
खण्डित
नष्ट किया हुआ, ध्वंस किया हुआ
खण्डित
निराकरण किया हुआ
खण्डित
विद्रोह किया हुआ
खण्डित
निराश किया हुआ, धोखा दिया हुआ, परित्यक्त
खण्डितविग्रह
अंगहीन, विकलांग
खण्डितवृत्त
आचारहीन, दुश्चरित्र
खण्डिता
वह स्त्री जिसका पति अपनी पत्नी के प्रति अविश्वास का अपराधी रहा हो और इसलिए उसकी पत्नी उससे क्रुद्ध हो
खण्डिनी